खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कार्मिक बने कर्म शिरोमणि

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी कार्मिक विभाग द्वारा 12 जून, 2020 को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी ब्लास्ट फर्नेसेस एस आर सूर्यवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस व एसजीपी विभाग में कार्यरत् वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न अनुभागों के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कर्म शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस विभाग में माह फरवरी, 2020 के लिए मानिक लाल, सीनियर तकनीशियन, मेकेनिकल अनुभाग एवं राजेन्द्र कुमार देवांगन, सीनियर तकनीशियन, विद्युत अनुभाग तथा माह मार्च, 2020 हेतु जी पी साहू, सीनियर तकनीशियन, मेकेनिकल अनुभाग और  सुभाष चन्द्रा, सीनियर तकनीशियन, विद्युत अनुभाग को उनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यवंशी ने उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु पुरस्कृत कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार का उत्कृष्टता प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह एवं कर्मचारी के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सारगर्भित सम्बोधन में उन्होंने उपस्थितों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने एवं इसी प्रकार अपना योगदान देकर विभाग को प्रगति पथ पर ले जाने का आग्रह किया। विदित हो कि वर्तमान महामारी कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button