छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दूसरे प्रदेश से लायसेंस लेकर छत्तीसगढ में धड़ल्ले से कर रहे हैं शस्त्र का उपयोग

वारदात कर कभी भी अपने प्रदेश वापस भाग सकते है ऐसे लोग

ऐसे शस्त्रधारियों के लायसेंस को प्रमुखता से जांच कराने तन्हा ने दिया गृहमंत्री को ज्ञापन

भिलाई। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विंक के शेख हुसैन तन्हा ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंप कर अवैध लायसेंसधारियों के विरूद्ध जांच कराने की मांग की है। श्री हुसैन ने आगे बताया है कि छग से जारी शस्त्र लायसेंस की जांच एक वर्ष से कई बार हो जाती है, लेकिन प्रदेश में अन्य प्रदेशों से जारी लायसेंसों की जांच नही की जाती है। ऐसी स्थिति में जांच कराये जाये। शस्त्र लायसेंस धारक जिस प्रदेश में नियमित रूप से रहता है, वहीं से उसे शस्त्र लायसेंस जारी होना चाहिए। यदि लायसेंसधारी व्यक्ति अन्य राज्य जैसे यूपी, बिहार, जम्मू-काश्मीर,नागालैंड, आंध्रप्रदेश सहित किसी अन्य प्रदेश का है तो उसे अपने ही राज्य में उपयोग करने का अधिकार हो। उपरोक्त राज्यों के लायसेंसधारी लोग अपने राज्य में शस्त्र लायसेस का उपयोग न करते हुए इसका अधिक उपयोग लोग छत्तीसगढ में धडल्लसे से खुलेआम उपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के पास अत्यधिक मात्रा में कारतूस रहती है और कुछ राज्यों के ऐसे व्यक्ति भी हैं, जिनके पास न तो शस्त्र का लायसेंस जारी किया गया है और न ही उनके पास कोई वैध लायसेंस है, ऐसे लोगों की जांच लायसेंस शाखा से कराया जाना बहुत जरूरी है।

श्री तन्हा ने आगे कहा कि उनके संज्ञान में भी आया है कि कुछ दलाल लोग जो जम्मू-काश्मीर से आकर अपने चहेते लोगों को लायसेंस बनवाकर उनको शस्त्र देते है और बदले में एक मोटी रकम उनसे प्राप्त करते है। ये जांच का एक बड़ा विषय है। इसके अलावा कुछ लोग अन्य राज्यों से आकर भी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के समय छग राज्य को छोडक़र अपने अपने राज्यों में भाग जाते हैं।  इस प्रकार की सभी संस्थाओं का जांच कराया जाना अतिआवश्यक है। इनके द्वारा विधि विरूद्ध किये जा रहे इस प्रकार के कार्यों पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है ताकि छग राज्य की जनता भय मुक्त होकर लायसेंस बनवा सके।

Related Articles

Back to top button