सीएसआर विभाग द्वारा शौचालयों के उपयोग हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के माध्यम से स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत वर्ष 2015 में विभिन्न जिलों में शासन की सूची के अनुसार, विभिन्न विद्यालयों में 146 शौचालयों का निर्माण किया गया। इन शौचालयों के उपयोग व जनमानस में शौच मुक्त गाँंव बनाने हेतु सुलभ इन्टरनेशनल, नई दिल्ली व संयंत्र प्रबंधन द्वारा शासकीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय, रसमड़ा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बोड़ेगांव में किया गया। 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में सुलभ इन्टरनेशनल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ कैसर जावेद व मनोज कुमार ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणजनों को शौचालयों के रखरखाव व उपयोगिता के आधुनिक विधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीएसपी के उप महाप्रबंधक सीएसआर श्री सौरभ सिन्हा ने दोनों विद्यालयों में इस दिशा में संयंत्र की भूमिका को रेखांँकित किया। साथ ही स्वच्छ व शौच मुक्त गांँव की दिशा में देशव्यापी मुहिम की जानकारी दी। कार्यक्रम को बोड़ेगांव की सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संयोजन उप प्रबंधक सीएसआर राजेश शर्मा व सहयोग विभागीय कर्मी इकबाल रज्जाक, आशुुतोष सोनी, सुप्रियो सेन व श्री प्रसाद राव ने किया।