छत्तीसगढ़

अखण्ड ब्राम्हण समाज बिलासपुर इकाई के द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने के क्रम में चित्रा तिवारी के नेतृत्व में किया गया पुलिस वालों का भी सम्मान

अखण्ड ब्राम्हण समाज बिलासपुर इकाई के द्वारा
कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने के क्रम में चित्रा तिवारी के नेतृत्व में किया गया पुलिस वालों का भी सम्मान

अजय शर्मा
कोरोना महामारी में खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले एवम् महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान छ. ग. प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज बिलासपुर इकाई द्वारा अंगवस्त्र व् स्वल्पाहार ,नारियल और जूस पिलाकर भेंट किए व आभार प्रकट कर किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। ब्राम्हण समाज द्वारा अन्य समाजिक संस्थानों से आवाहन किया गया कि वे अपने स्तर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की पहल में आगे आएं, जिससे इन योद्धाओं का हौसला अफ़जाई करने का सिलसिला जारी रहे। यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारीके सुझाव व् प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रा तिवारी जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

 


कार्यक्रम के दौरान समाज की वरिष्ठ श्रीमती राजकुमारी तिवारी, प्रदेशसचिव मोहित मिश्रा, प्रदेश महासचिव अभिनव पान्डेय, जिला अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, जिला सहसंयोजक अन्कित दुबे, अनमोल, ओम एवम् अन्य पदाधिकारी व् कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
चित्रा तिवारी और मोहित ने सिविल लाइन थाना टी आई परिवेश तिवारी जी का चेम्बर में स्वागत किया
उन्होंने सबका आभार भी व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button