कमल सदन कांकेर में आज भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल की बैठक आहूत की गई ।
कांकेर: कमल सदन कांकेर में आज भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल की बैठक आहूत की गई । बैठक पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा की उपस्थिति तथा शहर मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए भरत मटियारा ने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश मे अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है । प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रथम कार्यकाल में गरीबी उन्मूलन से सम्बंधित अनेक योजनाएं प्रारम्भ की जिससे गरीबो को बहुत लाभ मिला । आज हम केंद्र की भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरे होने पर पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यो को जनता के बीच ले जा रहे है । चूंकि कोरोना महामारी के इस दौर में भीड़ जमा कर जनता को संबोधित करना सम्भव नही है इसलिये आज भाजपा की समस्त बैठके व रैली वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है जिसमे मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाई जा रही है ।
पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने भी बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां व राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताएं गिनाई ।
जिला कार्यकाल मंत्री राजीव लोचन सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में किये कई वादों को पूरा कर दिया । जिसमें राम मंदिर निर्माण, ट्रिपल तलाक, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति सहित कई अन्य वादे भी पूरे किए गए है ।
आई टी सेल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र भाऊ व निपेन्द्र पटेल ने आगामी 21 जून को भाजपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विचार नेताम व अन्य नेताओं की होने वाले वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सम्बन्धित तकनीकी व मोबाइल एप्प की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओ को दी साथ ही इसकी जानकारी निचले बूथ स्तर तक कैसे पहुंचाए सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर, यु ट्यूब आदि में कैसे प्रचार करे व जुड़े इसकी जानकारी दी ।
बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने करते हुए कहा कि आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मण्डल से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़ना है व केंद्र सरकार के योजनाओं का प्रचार करना है व राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलता को लोगो को बताना भी है ।
बैठक में अर्जुन कावड़े, जे एम जैन, अनिता सोनी, विवेक परते, चन्द्र प्रकाश ठाकुर, उषा ठाकुर, मीरा सलाम, राजा देवनानी, गिरधर यादव, संजीव सोनी, छत्र प्रताप दुग्गा, पप्पू मोटवानी, जागेश्वरी साहू, मीना ऊके, सुषमा गंजीर, शैलेंद्र शोरी, नीलू तिवारी, राकेश शर्मा, डोलेश जैन, जयंत अठभेया, गोकुल नाग, बद्री पाल आदि उपस्थित रहे ।
निपेन्द्र पटेल