देश दुनिया

दिल्ली और चेन्नई से कर्नाटक आने वालों को 3 दिन क्वारंटाइन करेगी सरकार: येदियुरप्पा । People coming to Karnataka from Chennai Delhi will be put under 3 days quarantine Karnataka CM BS Yediyurappa | nation – News in Hindi

बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) ने सोमवार को कहा कि चेन्नई (Chennai) और दिल्ली (Delhi) से राज्य में आने वाले लोगों को तीन दिन तक संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) में और उसके बाद 11 दिनों तक गृह क्वारंटाइन में रहना होगा.

अभी तक महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले लोगों को सात दिनों तक संस्थागत पृथक-वास (Institutional Quarantine) में रखने का प्रावधान था और अन्य राज्यों से कर्नाटक (Karnataka) आने वाले बिना लक्षण वाले लोगों के लिए संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य नहीं था. महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को गृह पृथक-वास में रहने को कहा गया था.

महाराष्ट्र से आने वालों के 7 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘जो लोग महाराष्ट्र से आ रहे हैं, उन्हें सात दिन संस्थागत पृथक-वास में और बाकी के सात दिन गृह पृथकवास में रहना होगा, जबकि चेन्नई और दिल्ली से आने वाले लोगों को तीन दिन तक संस्थागत पृथक-वास में और 11 दिन गृह पृथक-वास में रहना होगा.’’पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

दूसरे राज्यों से आने वालों के चलते बढ़ें हैं मामले
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से कोविड-19 के मामले बढ़े हैं न कि राज्य के भीतर आवाजाही से, इसलिए हमें बाहर से आने वाले लोगों को नियंत्रित करना होगा, हमें उन्हें पृथक-वास में रखना होगा और उपायों को कड़ा करना होगा.’’

कर्नाटक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद येदियुरप्पा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

राज्य के 7 हजार संक्रमितों में से 4386 महाराष्ट्र से लौटे
लॉकडाउन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है और प्रधानमंत्री से हम और ढील देने का अनुरोध करेंगे.’’

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोविड-19 के सामने आए 7,000 मामलों में 4,386 संक्रमित महाराष्ट्र से लौटे हैं जबकि 1,340 लोग उनके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए. विदेश से आए 216, दिल्ली से आए 87, तमिलनाडु से आए 67 और गुजरात से आए 62 लोगों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

कर्नाटक में आगामी गुरुवार मास्क दिवस के रूप में मनाया जायेगा
मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर एहतियाती उपाय अपना रही है. उन्होंने लोगों से समाजिक दूरी का अनुपालन कर सहयोग करने की अपील की.

येदियुरप्पा ने कहा कि आगामी गुरुवार को पूरे राज्य में ‘मास्क दिवस’ (Mask Day) के रूप में मनाया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम विधान सौधा में होगा. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुरुआत में 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

कर्नाटक में मरीजों के ठीक होने की दर 56.6%
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 2.8 प्रतिशत के मुकाबले 1.2 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 56.6 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 51 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 93 प्रतिशत संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं है.

यह भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एयरलाइंस को बीच की सीट पर यात्रियों को बिठाने की अनुमति दी



Source link

Related Articles

Back to top button