बेमेतरा जिले की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 25 करोड़ रूपए से ज्यादा स्वीकृत
टिकेश साहू/देवयादव/डॉ मुकेश वर्मा की खबर
रायपुर, 15 जून 2020
राज्य शासन ने बेमेतरा जिले की दो सिंचाई योजनाओं के विभिन्न कार्यो के लिए 25 करोड़ 49 लाख 45 हजार रूपए स्वीकृत किए है। स्वीकृत सिंचाई योजनाओं में विकासखण्ड धमधा की सोनबरसा व्यपवर्तन योजना ऊंचाई बढ़ाने और नहर का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 21 करोड़ 67 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह जिले के धमधा विकासखण्ड के अंतर्गत सोनबरसा नदी पर नवागांव पुरदा के पास एनीकट सह पुलिया निर्माण के लिए तीन करोड़ 82 लाख 9 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है।
जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता और निर्माण लागत में मितव्ययता के साथ कराने के निर्देश दिए गए है।