जिला एवं विखासखण्ड स्तरीय कोविड-19 हेल्पडेस्क/ काउंसिंलिग सेंटर स्थापित
लोगों की सेवा के लिए चौबीस घंटे करेंगा काम
नारायणपुर 15 जून 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव, सहायता एवं अन्य जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-18 में जिला स्तरीय हेल्पडेस्क/ काउंसिंलिग सेंटर स्थापित किया है। जिला स्तरीय दूरभाष क्रमांक – 07781-252214 पर सम्पर्क किया जाता सकता है। वही ओरछा विकासखंड में भी विकासखण्ड स्तरीय भी हेल्पडेस्क/ काउंसिंलिग संेंटर स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07781-252805 है। ये दोनों सेंटर चौबीसों घंटे लोगों की सेवा के लिए खुलें रहेगें । कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बचाव, सहायता या अन्य जानकारी दे सकता या ले सकता है।