गुजरात के राजकोट में फिर भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार लगे झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.4 | 4.4 Magnitude Earthquake Near Gujarats Rajkot, 2nd In Less Than 24 Hours | nation – News in Hindi


गुजरात में आया भूकंप.
Earthquake in Gujarat: सोमवार दोपहर 12.57 मिनट पर गुजरात के राजकोट (Rajkot) में धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है.
इससे पहले रविवार रात करीब 8 बजे भी गुजरात में भूकंप (Earthquake in Gujarat) आया था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई थी. हालांकि, रविवार रात को महसूस किए गए भूकंप के झटकों में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी.
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit 83 km northwest (NW) of Rajkot, Gujarat at 12:57 pm today: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) June 15, 2020
जख्म हो जाते हैं ताजा
गुजरात के कच्छ में अमूमन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. हालांकि उनकी तीव्रता 1 से 3 के बीच ही होती है. लेकिन पिछले 24 घंटे में गुजरात में जो भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं वो काफी तेज हैं. गुजरात में भूकंप से लोगों के 2001 के जख्म हरे हो जाते हैं, जब 26 जनवरी के दिन सुबह आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली थी और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे. कई शहर, कस्बे और गांव मलबे के ढेर में बदल गए थे. उस दिन भूकंप का केंद्र कच्छ में था और तीव्रता 6.9 थी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों के भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं. कोरोना संकट के बीच दिल्ली- NCR, गुजरात, उत्तर भारत में बार-बार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ाई है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे भूकंप से ज्यादा खतरा नहीं है बल्कि ये बड़े भूकंप के खतरे को कम कर सकते हैं. इसलिए इन भूकंप के झटकों से घबराने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः-
मैप से जानिए कि पूरे देश के कौन-कौन से इलाकों में है भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा?
First published: June 15, 2020, 2:04 PM IST