Petrol-Diesel Price: दिल्ली में 76.26 रु/L पर पहुंचा पेट्रोल का भाव, लगातार 9वें दिन बढ़ी कीमतें- petrol diesel price in delhi petrol rate today monday 15 June 2020 petrol hiked by 48 paise diesel up 59 paise | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/petrol1.jpg)
![Petrol-Diesel Price: दिल्ली में 76.26 रु/L पर पहुंचा पेट्रोल का भाव, लगातार 9वें दिन बढ़ी कीमतें Petrol-Diesel Price: दिल्ली में 76.26 रु/L पर पहुंचा पेट्रोल का भाव, लगातार 9वें दिन बढ़ी कीमतें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/06/petrol1.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
लगातार 9वें दिन बढी पेट्रोल और डीजल की कीमतें
सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price Today) के दाम 48 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5.23 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
आखिर क्यों महंगा हो रहा पेट्रोल-डीज़ल
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था. लेकिन तेल कंपनियों ने इसे ग्राहकों पर पास आन नहीं किया यानी कीमतों में टैक्स नहीं बढ़ाया. इसीलिए अब वो पेट्रोल पर रोजाना दाम बढ़ा रही है. इसके अलावा लॉकडाउन में ढील के बाद अचानक से पेट्रोल और डीजल की डिमांड बढ़ी है. रुपये में गिरावट से भी तेल कंपनियों की चिंता बढ़ी है. लॉकडाउन के बीच तेल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा था, अब वे इसकी भरपाई करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें- आपने तो नहीं की पैन कार्ड को लेकर ये गलती? देना पड़ सकता है ₹10000 का जुर्मानातेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आंकड़ों के मुताबिक, मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 फीसदी ज्यादा है. हालांकि लेकिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है.
पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम (Petrol Diesel Price on 15th June 2020)-
दिल्ली
एक लीटर पेट्रोल के दाम 76.26 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 74.62 रुपए
मुंबई
एक लीटर पेट्रोल के दाम 83.17 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 73.21 रुपए
कोलकाता
एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.10 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 70.33 रुपए
चेन्नई
एक लीटर पेट्रोल के दाम 79.96 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 72.69 रुपए
अपने शहर में कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के भाव?
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं: आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं. फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें. 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में आ गया पैसे का संकट तो इन 5 तरीकों से करें इंतजाम!
अगर आप एक से ज्यादा घर के मालिक हैं तो इन फॉर्म से दाखिल नहीं कर सकते ITR
सुशांत सिंह राजपूत की कुल संपत्ति थी इतने करोड़, एक मूवी से होती थी इतनी कमाई
First published: June 15, 2020, 7:29 AM IST