रतनमूनि महाराज के शीष्र स्वस्थ्य होने के लिए जैन समाज के लोगों ने मनाया दीक्षा संयम दिवस
DURG:-भारत के विभिन्न शहरों में गुरुदेव श्री रतन मुनि महाराज के प्रति आस्था एवं श्रद्धाभाव रखने वाले श्रद्धालुओं ने आपने अपने निवास स्थान में सामूहिक सामायिक व्रत का पालन करते हुए रतन मुनि जी महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामनाओं के साथ 71 वा दीक्षा संयम दिवस अपने अपने निवास स्थान में मनाया।
ऋषभ कॉलोनी जहां रतन मुनि जी महाराज विराजमान है वहां श्रमण संघ दुर्ग के कुछ वरिष्ठ श्रावको की उपस्थिति में संक्षिप्त गुणानुवाद सभा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर जिला प्रशासन द्वारा लागू नियमों का पालन करते हुए आयोजित हुई सुबह से ही रतन मुनि महाराज के दर्शन वंदन के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा और क्रमबद्ध तरीके से गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया मात्र 13 वर्ष की अल्पायु में आषाढ़ दशमी विक्रम संवत 2007 को आपने योगीराज मंगल चंदजी महाराज से शिक्षा एवं दीक्षा ग्रहण की और आज 70 वर्ष दीक्षा के संयमी जीवन का संपन्न किया इन 70 वर्ष में रतन मुनि को मानने वाले लोग देश के विभिन्न शहरों में निवासरत है दीक्षा के पश्चात आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी मधुकर मुनि के सानिध्य का भरपूर लाभ मिला । उन के सानिध्य में रतन मुनि महाराज जैन धर्म की विभिन्न साधनाओं को अंगीकार किया और छोटे बड़े 100 से अधिक सहित कि आपने रचना की । आज गुणानुवाद सभा को उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि एवं आदित्य मुनि ने भी संबोधित करते हुए गुरु का उनके ऊपर उपकार को वह जीवन पर्यंत नहीं चुका पाएंगे।
ऋृषभ कालोनी में आज रतन मुनि महाराज का मंगल पाठ संपन्न हुआ जिसमें जैन धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रखने वाले श्रावक श्राविका विशेष रूप से उपस्थित रहे आज के गुणानुवाद सभा में निर्मल बाफना टीकम छाजेड़ प्रवीण श्री श्री माल तथा श्रमण संघ महिला मंडल में अपनी भावनाएं व्यक्त की इस अवसर पर पारसमल संचेती सुरेश लुनिया विजय कर्णावट प्रेम चोरडयि़ा विनय देशलहरा प्रकाश कांकरिया नितिन संचेती अमित बाघमार अशोक झामण संदीप वैद्य रमेश बाघमार सहित श्रमण संघ परिवार के सदस्य विशेष रुप से उपस्थित थँ।