कोंडागाँव: पुलिस की तगड़ी नाकेबंदी को देख शराब तस्कर शराब रास्ते मे छोड़ गाड़ी लेकर फरार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200614-WA0190.jpg)
कोंडागाँव। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव बालाजी राव के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में एवं तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में लगातार मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.06.2020 को ट्रेफिक पुलिस कोंडागांव के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की बिना नंबर TUV कार तेजी से आकर बेरिकेट को तोड़कर रायपुर की ओर भाग रहा था। जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी फरसगांव एवं केशकाल को दी गयी जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी फरसगांव द्वारा थाना फरसगांव के सामने नाकेबन्दी की गयी। इसी दौरान बिना नम्बर TUV कार नाकेबंदी को देखकर वापस मुड़कर कोंडागांव की तरफ जाने लगी। पुलिस के द्वारा कार का लगातार पीछा किया लेकिन वाहन की गति अधिक होने से वाहन का पता नही चला। कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम जुगानी कलार लिमउपदर रास्ते के पास 12 पेटी शराब मैदान में रखी हुई हैं की सूचना पर थाना फरसगांव के द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुचकर 12 पेटी शराब जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/59161
http://sabkasandesh.com/archives/58967
http://sabkasandesh.com/archives/58771
http://sabkasandesh.com/archives/58287
*