सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं मान रहे परिजन, चचेरे भाई और बड़ी मां ने की सीबीआई जांच की मांग। cousin brother and aunt demand for CBI investigation upon sushants death | nation – News in Hindi
सुशांत सिंह राजपूत का निधन (Photo Sushant Singh Rajputi/Instagram)
पिछले साल 12 मई को सुशांत अपने गांव मरडिहा आए थे. यहां वह अपने परिजनों के साथ एक दिन रुके थे. इसके बाद 13 मई को खगड़िया अपने नाना के घर चले गए थे, जहां उनका मुंडन संस्कार हुआ था.
पिछले साल नाना के घर पर हुआ था मुंडन संस्कार
पन्ना सिंह ने कहा कि पिछले साल 12 मई को सुशांत अपने गांव मरडिहा आए थे. यहां वह अपने परिजनों के साथ 1 दिन रुके थे. इसके बाद 13 मई को खगड़िया अपने नाना जी के घर चले गए थे, जहां उनका मुंडन संस्कार हुआ था. उनकी उस दिन की यादें सबके जेहन में उठ रही हैं. उनकी बड़ी मां पदमा देवी और चचेरे भाई नीरज सिंह का कहना है कि सुशांत काफी खुशमिजाज लड़का था और वह कई फिल्मों में काम कर चुका था. कुछ वर्ष पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म एमएस धोनी भी आई थी. एमएस धोनी पिक्चर में उन्होंने धोनी का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से काम शुरू किया था.
सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटीउनके परिजनों ने कहा कि जैसे ही सुशांत की मौत की सूचना गांव पहुंची, सुशांत राजपूत के दरवाजे पर सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुशांत राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू सुपौल के छातापुर के विधायक हैं और उनकी भाभी नूतन सिंह एमएलसी है. विधायक नीरज सिंह और सुशांत के पिताजी कृष्ण किशोर सिंह मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. बहरहाल देखना है कि आगे प्रशासनिक जांच में क्या मामला सामने आता है.
पूर्व सांसद पप्पू पांडेय ने की सीबीआई जांच कराने की मांग
पूर्व सांसद पप्पू पांडेय ने सुशांत के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी है. परिजनों से मिलने के बाद, पप्पू यादव ने कहा है कि सुशांत का जाना बिहार के युवा वर्ग के लिए बहुत बड़ी क्षति है. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि सुशांत कभी खुदकुशी नहीं कर सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सुशांत के मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए.
इन्हें भी पढ़ें :
पटना के इस नामचीन स्कूल के स्टूडेंट थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत
खगड़िया की गलियों में सुशांत ने कुछ ऐसे उड़ाए थे चौके-छक्के, देखें Video
First published: June 14, 2020, 7:24 PM IST