छत्तीसगढ़

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामाग्री उपलब्ध करवाने अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामाग्री उपलब्ध करवाने अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी

जांजगीर-चांपा, 14 जून 2020

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने जांजगीर-चांपा जिले के संस्थागत क्वारंटीन मे रह रहे प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर अकलतरा तहसील के ग्राम खपरीडीह के वार्ड क्रमांक 20, ग्राम खटोला के वार्ड क्रमांक 08, ग्राम कापन के वार्ड क्रमांक 13, 17 और 18, ग्राम कोटमीसोनार के वार्ड क्रमांक 11 और बलौदा तहसील के ग्राम बक्सरा के वार्ड क्रमांक – 04 के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सुविधा एवं मूलभूत सामाग्री उपलब्ध करवाने के लिए जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान को नोडल अधिकारी एवं बलौदा व अकलतरा के जनपद सीईओ को प्रभारी अधिकारी बनाया है। इनके सहयोग के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नामांकित शिक्षक, संबधित क्षेत्र के राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलो को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button