छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक निधि से होंगे विकास कार्य*

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक निधि से होंगे विकास कार्यसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए विधायक आशीष छाबड़ा की विधायक निधि प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अनुशंसा की है ज्ञात हो कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र कबीर समाज के अनुयायी की बाहुल्यता को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा की मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा और मांगो को पूर्ण करने का प्रयास किया है विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम हथमुड़ी में कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 05 लाख,ग्राम बिजाभाठ- कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 05 लाख,ग्राम जेवरी कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 05 लाख,ग्राम अमोरा सी.सी.रोड़ लोभन के घर से मेहतरु निषाद के घर तक निर्माण कार्य राशि 03 लाख,ग्राम लोलेसरा-जैतखाम के समीप जीणोद्धार निर्माण कार्य राशि 02 लाख कुल 20 लाख रुपये के विकास कार्यो को प्रभारी मंत्री द्वारा अनुशंसित किया गया है,
इसी तरह बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से डी एम एफ फंड जिला दुर्ग से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के धमधा विकासखण्ड के गांवों में विकास कार्य लाखों में स्वीकृत किये गए है ग्राम बिरोदा-शीतला मंदिर के समीप भवन निर्माण कार्य राशि 03 लाख,ग्राम टठिया-कर्मा सामुदायिक भवन के समीप आहता निर्माण कार्य राशि 03 लाख,ग्राम दारगाँव-भवन निर्माण(बरगद के पास) निर्माण कार्य राशि 01 लाख,ग्राम गोता-सामुदायिक भवन निर्माण(साहू मोहल्ले में) निर्माण कार्य राशि 03 लाख,ग्राम हरदी-सी.सी.रोड़ हनुमान मंदिर से मेन रोड़ कुआ तक निर्माण कार्य राशि 04 लाख,ग्राम कदई-सांस्कृतिक मंच निर्माण सतनामी मोहल्ले में -03 लाख,ग्राम टठिया-सी.सी.रोड़ बिट्टू के दुकान से नदी तक निर्माण कार्य राशि 03 लाख,ग्राम पेंण्ड्रीतराई सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 03 लाख

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button