देश दुनिया

MLA Bhai said this on the death of actor Sushant Singh Rajput nodakm | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विधायक भाई ने कही यह बात … | patna – News in Hindi

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विधायक भाई ने कही यह बात ...

विधायक नीरज कुमार बबलू (MLA Neeraj Kumar Bablu) के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के शव को मुंबई से पटना लाने की तैयारी की जा रही है.

पटना. फिल्‍म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी (suicide) के बाद पूरा देश स्‍तब्‍ध है. सुशांत सिंह की मौत पर उनके र्भा और विधायक नीरज कुमार बबलू (MLA Neeraj Kumar Bablu) ने कहा है कि उन्‍होंने इस घटना के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

उन्‍होंने बताया कि सुशांत 5 भाईयों में सबसे छोटे थे. जैसे हर घर का सबसे छोटा बच्‍चा बेहद दुलारा होता है, वैसे ही सुशांत अपने घर के हर सदस्‍या को बहुत प्‍यारा था. सुशांत बचपन से ही बहुत होनहार थे. उन्‍होंने ताया कि सुशांत के शव को मुंबई (Mumbai) से पटना (Patna) लाने की तैयारी की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जताया दुख
अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह की मृत्‍यु पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी दुख जताया है. उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा है कि बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह नहीं रहे, यह जानने के बाद से वह स्‍तब्‍ध हैं. वह मेरे शहर पटना से थे.

पिछले साल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उसने राष्‍ट्रपति भवन में हुई मुलाकात मुझे आज भी याद है. मुलाकात के दौरान, उन्‍होंने मुझे बताया था कि उनका परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है. उसे बहुत आगे जाना था, लेकिन वह बहुत पहले चला गया.

डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय रखेंगे उपवास
सुशांत सिंह की दुखद मृत्‍यु ने बिहार के डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को भी झकझोर दिया है. उन्‍होंने ट्वीट किया है कि मशहूर बॉलीवुड हस्ती सुशांत सिंह राजपूत का असमय जाना हृदय को झकझोर गया. व्यथित हूं. कितनी पीड़ा में प्राण निकले होंगे. सोच कर हृदय पिघलने लगता है. उनकी सद्गति और शांति के लिए उपवास और प्रार्थना करुंगा.

 



First published: June 14, 2020, 5:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button