पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरी शादी..!

सबका संदेस न्यूज़-
जल ही जीवन है। यह बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन वास्तव में कोई इंसान सिर्फ पानी के लिए दूसरी शादी कर ले, सुनकर थोड़ा अजीब लगता है। पर राजस्थान में ऐसा वास्तव में होता है। बता दें कि यह रिवाज राजस्थान के बाड़मेर जिले में देरासर गांव में है। यहां पर पुरूष पहली पत्नी के गर्भवती होते ही पति दूसरी लड़की से शादी कर लेता है। दरअसल, इस इलाके में पानी की बहुत किल्लत रहती है ऐसे में लड़कियों को बचपन से ही मीलों चलकर पानी ढोकर लाना सिखाया जाता है।
लेकिन गर्भवती महिला का पानी लाना खतरनाक होता है ऐसे में पत्नी के प्रेग्नेंट होते ही पुरुष दूसरी शादी कर लेते हैं, ताकि पानी लाने की जिम्मेदारी दूसरी पत्नी उठाए और पहली पत्नी का ख्याल रखें। भारत में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर बहुविवाह की प्रथा है और देरासर गांव भी उन्हीं में से एक है। सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी कई गावों में पानी की किल्लत की वजह से यह प्रथा आज भी जिंदा है। यहां तक कि कई जगह ऐसी पत्नियों को वाटर वाइव्स कहकर भी बुलाया जाता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100