देश दुनिया

सोमवार को भारत पहुंचेंगे 100 अमेरिकी वेंटिलेटर, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था भेजने का वादा । 100 American ventilators promised by trump will reach India on Air India flight on Monday | nation – News in Hindi

सोमवार को भारत पहुंचेंगे 100 अमेरिकी वेंटिलेटर, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था भेजने का वादा

भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक महामारी के दौरान बेहतर संबंध देखे गये हैं (फाइल फोटो)

पहली कड़ी में लगभग 100 हाई टेक्नोलॉजी वेंटिलेटर, जो जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण (Life Saving Devices) होते हैं, अमेरिका से भारत लाये जायेंगे. ये वेंटिलेटर (Ventilators), अमेरिका स्थित कंपनी ज़ोल निर्मित कर रही है और अमेरिका में शिकागो (Chicago) से आ रहे हैं.

नई दिल्ली. COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में, संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) की ओर से किए वादे के तहत भेजे गए बहुप्रतीक्षित वेंटिलेटर (Ventilators) सोमवार को आ रहे हैं.

पहली कड़ी में लगभग 100 हाई टेक्नोलॉजी वेंटिलेटर, जो जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण (Life Saving Devices) होते हैं, अमेरिका से दान के रूप में भारत लाये जायेंगे. ये वेंटिलेटर, अमेरिका स्थित कंपनी ज़ोल निर्मित कर रही है और अमेरिका में शिकागो (Chicago) से आ रहे हैं.

सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत पहुंचेंगे 100 अमेरिकी वेंटिलेटर
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एएनआई को बताया, “सोमवार को, लगभग 100 वेंटिलेटर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से दान के रूप में पहुंच रहे हैं. वेंटिलेटर एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत आएंगे. यह पूरी प्रक्रिया इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी की देखरेख में होगी.”इस मामले से परिचित एक अधिकारी ने बताया, “एक बार वेंटिलेटर भारत में आ जाएगा, तो आईआरसीएस (IRCS) में एक छोटा उद्घाटन समारोह किया जायेगा. जिसके बाद इन वेंटिलेटरों को रोगी देखभाल के लिए अस्पताल में वितरित किया जाएगा.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी थी जानकारी, पीएम मोदी ने किया था स्वागत
16 मई को, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट किया था: “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में अपने दोस्तों को वेंटिलेटर (Ventilators) दान करेगा. इस महामारी के दौरान हम भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. हम टीका विकसित करने पर भी सहयोग कर रहे हैं. हम मिलकर अदृश्य दुश्मन को हरा देंगे! ”

ट्रम्प के ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में उन्हें धन्यवाद दिया था और भारत-अमेरिका संबंधों (India-America Relations) पर जोर दिया था.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा था, “ऐसे समय में, राष्ट्रों को एक साथ काम करना चाहिये और कोविड-19 (Covid-19)से मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिये.”

यह भी पढ़ें: नेपाल ने भारत को कितनी गंभीर चुनौती दी है और कहां फेल हुई हमारी डिप्लोमेसी?



First published: June 13, 2020, 10:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button