जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 फीसदी स्टेक के लिए 1,894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी L Catterton – Jio Platforms Deals L Catterton make investment of rs 1894 crore 10th investment in 7 weeks | business – News in Hindi
भारत में 200 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट
इन स्टेक सेल से जियो प्लेटफॉर्म्स के पास अब तक 104,326.65 करोड़ रुपये आए हैं. एल कैटरटन ने भारत के प्रमुख कंज्यूमर ब्रांड्स में 200 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया है. एल कैटरटन ने जियो की इक्विटी वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यूएशन 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है. करीब दो घंटे पहले ही टीपीजी ने भी जियो में 0.93 फीसदी स्टेक के बदले 4,546.80 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया था.
इन कंपनियों ने भी जियो में निवेश का ऐलान किया हैजियो में इतने बड़े स्तर पर निवेश की शुरुआत तब हुई थी, जब 22 अप्रैल को सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था. इसके बाद से अब तक जनरल अटलांटिक, सिल्वर लेक पार्टनर्स (दो बार), विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, KKR, मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी और ADIA ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है.
वर्तमान में जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक है और यह कंपनी बेहतर क्वॉलिटी व किफायती दर में डिजिटल सर्विस मुहैया कराती है. जियो ने अपने डिजिटल इकोसिस्टम में कई महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, स्मार्ट डिवाइसेज, क्लाउड एंड एज कम्प्युटिंग, बिग डेटा एनलिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑग्मेन्टेड एंड मिक्स्ड रिएल्टी और ब्लॉकचेन शामिल है.
कंज्यूमर ब्रांड्स की पसंदीदा इन्वेस्टमेंट पार्टनर है एल कैटरटन
वहीं, एल कैटरटन को दुनियाभर के कंज्यूमर ब्रांड्स इन्वेस्टमेंट पार्टनर के तौर पर वरीयता देते हैं. कंपनी के पास विभिन्न सेक्टर्स में गहरी पकड़, संसाधनों का वैश्विक नेटवर्क में 30 साल से ज्यादा समय की महारथ हासिल है. एल कैटरटन ने जिन प्रमुख ब्रांड्स में इन्वेस्ट किया है, उनमें Peloton, Vroom, ClassPass, Owndays, और FabIndia जैसी कंपनियां शामिल हैं.
इस कंपनी के आॅफिसेज 17 देशों में हैं और अलग-अलग फंड स्ट्रैटेजी के तहत करीब 20 अरब डॉलर के इक्विटी कैपिटल को मैनेज करती है. कंपनी के पास करीब 200 ऐसे इन्वेस्टमेंट एंड आॅपरेटिंग प्रोफेशनल्स हैं जो दुनियाभर की मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर ग्रोथ की रणनीति तैयार करते हैं.
डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.
यह भी पढ़ें: TPG भी जियो में 0.93 फीसदी स्टेक के लिए 4547 करोड़ रुपये निवेश करेगी, 7 सप्ताह में नौंवी डील का ऐलान