देश दुनिया

ट्विटर पर ममता सरकार पर जमकर भड़के गवर्नर धनखड़, कहा- करता रहूंगा धर्मयुद्ध । Governor Dhankhar fiercely attacked Mamata government on Twitter, said- I will keep doing crusade | nation – News in Hindi

ममता बनर्जी सरकार पर जमकर भड़के गवर्नर धनखड़, कहा-'करता रहूंगा धर्मयुद्ध'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिर से TMC की आलोचना की है (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गवर्नर जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी सरकार के बीच गर्मागर्मी एक नए स्तर पर पहुंच गई है. कोविड-19 (Covid-19) के कथित मरीजों के क्षतविक्षत शवों को अंतिम संस्कार के मामले में सामने आए वीडियो के बाद ये और तेज हो गई है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी सरकार के बीच गर्मागर्मी अब ट्विटर पर हो रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर शनिवार को सरकार पर बुरी तरह से भड़के हुये दिखे. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) पर प्रत्यक्ष हमले करते हुये, पार्टी के नेताओं पर झूठ बोलने और घटनाओं से बचाव के लिये राजनीतिक मैनेजमेंट का आरोप लगाया.

दरअसल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 (Covid-19) के कथित मरीजों के क्षतविक्षत शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता (Kolkata) के नगर निकाय के वाहन में रखते हुए दिखाए जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ. जिसे बाद में TMC के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने फर्जी बताया. इसी के संदर्भ में गवर्नर धनखड़ ने सरकार पर आरोप लगाये.

TMC नेताओं पर आईपैक के प्रभाव में ट्वीट करने का लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “ममता बनर्जी और उनके प्रशासन की ओर से गवर्नर से निपटने के लिये चाकुओं को धार दी जा रही है. सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने हमारे राज्य को मानव शरीरों को निर्दयी तरीके से घसीटे जाने के बर्बर घटनाक्रम पर माफी मांगने की बजाए एक जैसे ट्वीट करना शुरू कर दिया है.”

क्या विडंबना है! अपनी छवि को लेकर सतर्क रहने वाले दिनेश त्रिवेदी जैसे नेता भी ‘आईपैक’ (IPAC) की राह पर चलने लगे हैं. कैसे जीवन भर की कमाई छवि पलट जाती है.

लोगों का जनादेश निर्वाचित प्रतिनिधियों के जरिए इस तरह के विश्वासघात के गीत में बदल दिया जाता है. मैं किसी के लिये गोपनीयता भंग नहीं करूंगा, जिससे उथल-पुथल हो सकती है.”

गवर्नर धनखड़ का खुली चुनौती, “कानून के शासन के लिये पूरी ऊर्जा के साथ करूंगा धर्मयुद्ध”
एक अन्य ट्वीट में गवर्नर धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata banerjee) को संबोधित करते हुये लिखा, “राज्य के लोगों की सेवा करने का मेरा संकल्प, मुझे  इस तरह की स्ट्रीट स्मार्ट हरकतों से डिगाया नहीं जा सकता है.

मैं पश्चिम बंगाल की खोई हुई महिमा को हासिल करने की दिशा में काम करूंगा और राष्ट्र के शिखर पर इसकी जगह बनाने के लिये काम करूंगा. पूरी ऊर्जा के साथ मैं कानून के शासन के लिये धर्मयुद्ध करूंगा.”

यह भी पढ़ें: नाम में भ्रम की वजह से असम के अस्पताल ने कोविड-19 मरीज को दे दी छुट्टी



First published: June 13, 2020, 9:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button