छत्तीसगढ़

कोण्डागांव पुलिस ने सुलझायी 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी, पड़ोसी ही निकला हत्यारा

थाना विश्रामपुरी के बैजनपुरी गांव में मिली अकेले रहने वाली 60 वर्षीय महिला की लाश

june 13, 2020/सबका संदेश

कोंडागाँव। 12 जून 2020 की सुबह थाना विश्रामपुरी क्षेत्र के नक्सल संवेदनशील गाँव बैजनपुरी नीचेपारा की निवासी 60 वर्षीय महिला सहबती मरकाम पति स्व. जेठुराम मरकाम का शव मिला जिसकी जानकारी ग्रामवासियों द्वारा थाना विश्रामपुरी में दी गयी जिस पर विश्रामपुरी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच शुरू की जिस पर यह बात पता चली कि उक्त वृद्ध महिला घर पर अकेले रहती थी तथा प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस संबंध मे जानकारी दी गई ।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव (भा.पु.से.) ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं निरीक्षक भापेन्द्र साहु थाना प्रभारी विश्रामपुरी के नेतृत्व में FSL जगदलपुर, जिला बल एवं डाॅग स्क्वाड की संयुक्त टीम गठित कर जांच हेतु घटना स्थल भेजा। पुलिस की जांच में देर शाम प्राप्त वैज्ञानिक साक्ष्य एवं कथनों के आधार पर पड़ोस में रहने वाले धरमु नेताम पिता धनसिंह नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी बैजनपुरी नीचेपारा द्वारा हत्या करने के सबूत मिलने पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

पड़ोस का युवक ही निकला हत्यारा , पुरानी रंजिश और जमीन विवाद बना हत्या का कारण

शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस और गांव वालों को गुमराह करने के लिए मामले को नक्सली घटना का रंग देने की कोशिश की और यह हत्या नक्सलियों द्वारा करने की बात की पर जांच पर पता चला कि आरोपी धरमु नेताम मृत महिला का पड़ोसी है जिसने कुछ समय पहले उस जमीन को गांव के एक अन्य व्यक्ति से खरीदा था जिस पर इस महिला ने अपना बसेरा पहले से बनाया हुआ है । चूंकि मृत महिला घर पर अकेले रहती थी इस बात का फायदा उठाकर मौका पाकर आरोपी ने 11 और 12 जून की दरम्यानी रात में उक्त महिला की हत्या कर दी । वर्तमान में इस मामले में थाना विश्रामपुरी में आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 450 IPC के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, स.उ.नि कंवल सिंह शोरी, प्र.आर. रघुनाथ कश्यप, आरक्षक धर्मेंद्र ध्रुव, राजेश दीवान एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

http://sabkasandesh.com/archives/58767

http://sabkasandesh.com/archives/58771

http://sabkasandesh.com/archives/58287

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button