बेरला मंडल में संपर्क अभियान का शुरुआत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200613-WA0064.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेरला मंडल में संपर्क अभियान का शुरुआत
मोदी सरकार के 2.0 कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा व सांसद विजय बघेल जी के निदेशानुसार भारतीय जनता बेरला मंडल ने नगर पंचायत बेरला से संपर्क अभियान का शुभारंभ किया संपर्क के दौरान बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने लोगो से चर्चा करते हुवे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों को बताया जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए आर्टिकल
370,सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम राम मंदिर निर्माण,आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना तीन तलाक,भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून,चीफ ऑफ डिफेंश स्टॉफ के पद गठन से जहाँ सेनाओ में समन्वय को बढ़ावा,मिशन गगनयान ,किसान सम्मान निधि,पशुधन के बेहतर स्वस्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण ऐसे एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले,अनेक बदलाव ऐसे भी है जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी,नए लक्ष्य दिए,लोगो के अपेक्षाओं को पूरा किया ऐसे तमाम बाते लोगो के बीच जाकर बताया ।
वही बेरला मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल जी ने लोगो से मिलते हुवे लोगो से चर्चा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल के बारे में चर्चा किया बताया कि उन पांच वर्षों में देश की जनता ने व्यवस्थाओ को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है,पांच वर्षों में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबो का जीवन यापन आसान बनाने के लिए गवर्नेस को परिवर्तित होते देखा है।
उस कार्यकाल में जहाँ विश्व मे भारत की आन बान शान बढ़ी ,वही गरीबो के बैंक खाते खुले,मुफ्त गैस कनेक्शन देकर,मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर,शौचालय बनवाकर,घर बनवाकर गरीब की गरिमा बढ़ाई।
जहां उस कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक,वन रैंक वन पेंसन,वन नेशन वन टैक्स gst, किसानों की MSP की बरसो पुरानी मांग को भी पूरा करने का काम किया ।सारांश में लोगो को बताया कि पिछला कार्यकाल देश की अनेक आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए समर्पित रहा।
दूसरा कार्यकाल के प्रथम वर्ष में अनेक बड़े फैसले लिए जिससे हर वर्ग लाभान्वित हुए ये सारी बात लोगो से चर्चा के दौरान बताया।।
इस दौरान शांति लाल जैन,डॉ रघुनंदन तिवारी, एन के तिवारी,संजीव तिवारी,कैलाश शर्मा,डोमेंद्र सिंह राजपूत,पार्षद- मानक चतुर्वेदी, दाऊ लाल कुर्रे,शिवझड़ी सिन्हा, लता वर्मा,पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू,टीकाराम साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष द्रौपती साहू,नारायण पटेल,युगल पाटिल,नीरज राजपूत,राकेश साहू,टीकाराम साहू , दीक्षांत साहू,सुशील चतुर्वेदी आदि थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100