देश दुनिया

सूरत में 23 हीरा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 8 कारखानों को बंद करने का आदेश- 23 diamond workers Corona positive in Surat order to close 8 diamond factories | nation – News in Hindi

गुजरात: सूरत में 23 हीरा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 8 कारखानों को बंद करने का आदेश

सूरत में 23 हीरा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक फोटो)

एसएमसी के उपायुक्त आशीष नाइक ने शनिवार को कहा, ‘पिछले तीन दिन में इन हीरे कारखानों में काम करने वाले 23 कर्मियों को कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाया गया है और यह संख्या बढ़ रही है.’

सूरत. गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में कुछ हीरा (Diamond) कारखानों में कार्यरत 23 श्रमिकों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं. जिसके बाद नगर निकाय अधिकारियों ने 8 हीरा कारखानों को आंशिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही उनके अन्य कर्मियों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में भेजने के लिए कहा है. गौरतलब है कि सूरत देश का सबसे बड़ा डायमंड हब है, जहां बड़े पैमाने पर हीरे काटने और उसे चमकाने व तराशने का काम किया जाता है.

सूरत नगर निगम (SMC) ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए कतारगाम इलाके में स्थित इन आठ हीरा इकाइयों की कुछ मंजिलों और विभागों को बंद करने का आदेश दिया है. एसएमसी के उपायुक्त आशीष नाइक ने शनिवार को कहा, ‘पिछले तीन दिन में इन हीरे कारखानों में काम करने वाले 23 कर्मियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है और यह संख्या बढ़ रही है.’

नगर निकाय ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के कई पुष्ट मामलों का पता चलने के साथ ही शिवम ज्वैलर्स, एसआरके एम्पायर, धर्मनंदन डायमंड्स, रिंकल इम्पेक्स, सी दिनेश एंड को, जेबी एंड ब्रदर्स और रॉयल डायमंड्स सहित कई हीरे इकाइयों के कुछ विभागों को बंद कर दिया गया है. इन इकाइयों के अपने अन्य श्रमिकों को 14 दिन के क्वारंटाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.

10,000 रुपये का जुर्माना लगायाबयान में यह भी कहा गया है कि जिन इकाइयों में सामाजिक दूरी बनाने के मानदंड का पालन नहीं किया जा रहा है, उनपर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एसएमसी ने कहा कि वह हीरे की इकाइयों की जांच करना जारी रखेगा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वहां सामाजिक दूरी बनाने जैसे मानदंडों का पालन और मास्क तथा सैनिटाइटर का उपयोग किया जा रहा है या नहीं.

हीरा उद्योग में 6.5 लाख कर्मचारी करते हैं काम

निकाय अधिकारियों ने बताया कि इन श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को भी पृथक-वास में रखा गया है. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश नवाडिया ने कहा कि सूरत में हीरा उद्योग में लगभग 6.5 लाख श्रमिक काम करते हैं. उन्होंने बताया कि सूरत में लगभग 6,000 हीरा इकाइयाँ हैं.

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में 96 दिन में 1 लाख कोरोना संक्रमित,आखिरी 50,000 केस बस 19 दिन में

कलेक्टर ऑफिस में अचानक घुस गया सांप, स्टाफ में मचा हड़कंप, देखें Photo



First published: June 13, 2020, 6:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button