देश दुनिया

चीनी की सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से हमेशा रहेंगे हमारे मजबूत रिश्ते- सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे | Situation under control On china border says Chief of Army Staff Manoj Mukund Narwane | nation – News in Hindi

चीनी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से हमेशा रहेंगे हमारे मजबूत रिश्ते- सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे

COAS मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि – चीन सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है.

भारतीय थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंदर नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने कहा कि चीन से सटी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और बातचीत जारी है.

देहरादून. भारतीय थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंदर नरवणे (COAS Manoj Mukund Naravane) ने कहा कि चीन (China India) से सटी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और बातचीत जारी है. COAS नरवणे शनिवार को उत्तराखंड स्थित देहरादून में थे. यहां उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA POP 2020) की पासिंग आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में नरवणे ने कहा कि ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हम बातचीत कर रहे हैं जो कोर कमांडर स्तर की वार्ता के साथ शुरू हुई है और स्थानीय स्तर पर कमांडरों के समकक्ष रैंक के साथ शुरू की गई है.’

जनरल नरवणे ने कहा कि ‘नतीजतन, डिसिन्गैज्मन्ट कम हुई और हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे निरंतर संवाद के माध्यम से हम (भारत और चीन) सभी मतभेदों को दूर करेंगे. सब कुछ नियंत्रण में है.’

नेपाल (Indo-Nepal Border) के साथ हालिया घटनाक्रम और विवादों की श्रृंखला पर जनरल नरवणे ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं. हमारे भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक संबंध हैं. हमारे पास लोगों को जोड़ने के लिए बहुत मजबूत लोग हैं. उनके साथ हमारा संबंध हमेशा मजबूत रहा है और  भविष्य में मजबूत बन रहेगा.’



First published: June 13, 2020, 10:45 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button