चीनी की सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से हमेशा रहेंगे हमारे मजबूत रिश्ते- सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे | Situation under control On china border says Chief of Army Staff Manoj Mukund Narwane | nation – News in Hindi


COAS मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि – चीन सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है.
भारतीय थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंदर नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने कहा कि चीन से सटी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और बातचीत जारी है.
जनरल नरवणे ने कहा कि ‘नतीजतन, डिसिन्गैज्मन्ट कम हुई और हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे निरंतर संवाद के माध्यम से हम (भारत और चीन) सभी मतभेदों को दूर करेंगे. सब कुछ नियंत्रण में है.’
नेपाल (Indo-Nepal Border) के साथ हालिया घटनाक्रम और विवादों की श्रृंखला पर जनरल नरवणे ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं. हमारे भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक संबंध हैं. हमारे पास लोगों को जोड़ने के लिए बहुत मजबूत लोग हैं. उनके साथ हमारा संबंध हमेशा मजबूत रहा है और भविष्य में मजबूत बन रहेगा.’
First published: June 13, 2020, 10:45 AM IST