छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज बोड़ला:-दो दिन पहले नगर पंचायत बोड़ला में बैठक हुई थी जिसमे हिदायत दिया गया था कि कंटेन्मेंट जोन में नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही होगी.

बोड़ला दो दिन पहले नगर पंचायत बोड़ला में बैठक हुई थी जिसमे हिदायत दिया गया था कि कंटेन्मेंट जोन में नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही होगी क्या कुछ होगा ?
जिस तरीके से नियम बनाया गया है कि नगर के कंटेन्मेंट जॉन वार्ड क्रमांक 7 और 8 के लोगो को बाहर नही जाना है । लेकिन आज बोड़ला से वार्ड क्रमांक 7 और वार्ड क्रमांक 8 के कुछ व्यपारी आज व्यपार करने पिकप और क्रूज़र से भरकर बोकरखार (चिल्फी घाटी ) बाजार करने गए है । जिससे वार्ड के अन्य व्यपारियों में रोष है अब ये प्रशासन से सवाल पूछ रहे है क्या इन्हें बाजार करने की अनुमति मिली है यदि मिली है तो हमे भी मिलेगी क्या ?
क्या हम भी बाजार करने जा सकते है क्या ,क्या हम भी दुकान खोल सकते है क्या ?