छत्तीसगढ़

मोबाइल नही मिला एट्रोसिटी दर्ज,उंगलीयां उठ रही है पुलिस पर ? मामला पुर्व कलेक्टर पाठक का ।

मोबाइल नही मिला एट्रोसिटी दर्ज,उंगलीयां उठ रही है पुलिस पर ? मामला पुर्व कलेक्टर पाठक का ।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

Whatsapp के अश्लील चेटिंग के स्क्रिनशांट को आधार बताकर कर जांजगीर पुलिस ने पुर्व कलेक्टर IAS जनक प्रसाद पाठक पर चेम्बर के रेस्ट रूम में रेप करने का प्रकरण दर्ज किया हैं मामला के नौ दिन बाद पीड़िता ने जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है जिसके बाद पाठक पर एट्रोसिटी की धारा भी जोड़ी दी गई लेकिन पीड़िता ने अब तक अश्लील चेटिंग वाला मोबाइल पुलिस को उपलब्ध नही कराई है एैसे में पुर्व कलेक्टर पाठक के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय है पुलिस ने बताया था कि पीड़िता दो मोबाइल से पुर्व कलेक्टर पाठक के सम्पर्क में थी जो मोबाइल हमारे पास जमा है उसमें कांटेक्ट लिस्ट और चेटिंग डिलिट कर दी गई है दुसरा मोबाइल पीड़िता के पास है जिसे पुलिस को सुपुर्द करने को कहा गया है ।
प्रकरण के सबुत वाला मोबाइल पुलिस के पास नही है सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता रेस्ट रूम के तरफ जाती या रेस्ट रूम से बाहर निकलते नही दिख रही है वो सिर्फ टेबल तक ही दिख रही है एैसे में पुर्व कलेक्टर पाठक के खिलाफ अब एट्रोसिटी एक्ट जोड़ने से लोग पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान उठाने लगे है आखिर बिना गहन जांच पड़ताल के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की वजह क्या है ?

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button