जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने 13 वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की

राजा धुर्वे सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा- जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने 13 वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की है,इन नक्सलियों ऑफर भी दी गई है कि अगर वे हथियार के साथ समर्पण करते है तो उन्हें इनाम भी दिया जायेगा जो उनके नाम से घोषित है.ऐसे कई पर्चे जिले के विभिन्न इलाकों में चस्पा की गई है.ग्रामीण इलाकों के पंचायत भवन , सहित पेडों और सार्वजिक स्थलों में उक्त सूची चिपकाई गई है.साथ ही पर्चे में समर्पण हेतु संपर्क के लिये मोबाइल नंबर भी दिये गये है.पुलिस ने अपील की है नक्सलियों के परिवार के लोग भी समर्पण कराने में पहल करें.13 वांटेड नक्सलियों में लखन उर्फ सुरेश इनाम 5 लाख,जोगा मरकाम 1लाख,बामन मुचाकी 1लाख,कुम्मा उर्फ अर्जुन 1 लाख,बुरूम उर्फ गंगा 3 लाख,चेतु पोडियाम 1लाख आयते 1लाख,हिड़मे मरकाम 8 लाख,मुया मुचाकी 8 लाख,भीमा मरकाम 1लाख,लखमा मुचाकी 1लाख, माडो मरकाम 1लाख और जोगी 1 लाख शामिल है.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100