IMA POP: बारिश के बीच देश को समर्पित हुए 333 नये सैन्य अफसर, सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने ली सलामी | IMA POP 2020 333 new military officers dedicated to India Army Chief MM Narwane took review salute | nation – News in Hindi
भारतीय सेना में शामिल हुए 333 नये ऑफिसर
इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) में 333 सेना के भावी अधिकारियों की पासिंग ऑउट परेड यानी POP हुई.
सुबह पौने सात बजे के करीब कैडेट IMA के परेड ग्राउंड पर पहुंचे और फिर परेड शुरू हुई. सबसे पहले डिप्टी कमांडेंट ने परेड की सलामी ली. फिर सात बजे के करीब कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जयविर सिंह नेगी ने परेड की सलामी ली. इसके बाद सेनाध्यक्ष नरवणे ने परेड का रिव्यू यानी निरीक्षण किया.
8 बजे के बाद हल्की बारिश के बीच 333 जवानों ने अंतिम पग भरे. इन 333 जवानों के अलावा 90 विदेशी कैडेट्स भी इस परेड में शामिल थे , जिन्होंने IMA में मिलिट्री ट्रेनिंग ली है. कोरोना संकट के बीच हो रही इस परे़ड में प्रोटोकॉल्स का पूरा ख्याल रखा गया. एक ओर जहां जवानों ने मास्क पहन कर परेड की वहीं लोगों की आमद रफ्त को नियंत्रित करने के लिए इस बार उनके माता-पिता को पासिंग आउट परेड में आमंत्रित नहीं किया था.
First published: June 13, 2020, 8:47 AM IST