छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण बाबत्
DURG:-जिला योजना एवं सांख्यिकी दुर्ग के भण्डार में रखे अनुपयोगी सामग्री लकड़ी की कुर्सी, टेबल, स्टील कुर्सी, फोटोकापी मशीन, सी.पी.यू, टायर, एवं अन्य सामग्रियों का नीलाम किया जाना है। (सामग्री कार्यालय में यथास्थिति) क्रय किये जाने के इच्छुक व्यक्ति/संस्था कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर सामग्री का अवलोकन कर 22 जून तक के पूर्व निविदा बंद लिफाफे में आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रस्तुत किये जाने हेतु प्रतिभूति राशि रू. 2 हजार कार्यालय में जमा कराने पर ही निविदा प्रस्तुत करने के पात्र होगें। प्राप्त निविदा को कार्यालय में परीक्षण उपरांत अधिक राशि वाले प्राप्त निविदा को समाग्री राशि पूर्ण जमा करने के उपरांत ही सामग्री सौपी जाएगी। उक्त सामग्री दो दिवस के भीतर उठाना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रतिभूति राशि राजसात कर ली जाएगी।