छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की जनता अब वास्तविक बिजली तिहार (त्योहार) मनाएगी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ की जनता अब वास्तविक बिजली तिहार (त्योहार) मनाएगी। जनता को यह मौका राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दिया है। आयोग के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने गुस्र्वार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नई दरों का एलान किया।
इसमें लगभग सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली सस्ती करने की घोषणा की गई है। कृषि, गैर कृषि के साथ ही औद्योगिक उपभोक्ताओं को कई तरह की राहत भी दी गई है।
दरें 1 अप्रैल से लागू होगीं, यानी इसका असर मई के बिल में नजर आएगा। दरों में कमी किए जाने से सबसे ज्यादा फायदा घरेलू उपभोक्ताओं को हुआ है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने पहले ही 1 मार्च से 400 यूनिट तक बिजली हाफ कर रखा है। अब आयोग ने उनकी बिजली की दर को तीन से 10 फीसद तक कम कर दिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117