छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समय खत्म होने के बाद भी ठेकेदार रतन ट्रेडर्स ने किया काम शुरू निगम ने किया ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट, अमानत राशि भी हुई राजसार्त

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग के तितरडीह वार्ड 21 हनुमान नगर में विकास कार्य का ठेका लेने और कार्य का समयावधि समाप्त होने के बाद भी विकास कार्य को प्रारंभ नहीं किय जाने के कारण निगम आयुक्त द्वारा मे0 रतन टेऊडर्स को ब्लैक लिस्टेट कर आगामी निविदाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि हनुमान नगर में निगम द्वारा इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। जहॉ फ्लोरिंग का कार्य नहीं किया गया है। जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने निगम से कार्य आदेश जारी किया गया था कि वे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। परन्तु समयवाधि के बाद भी कार्य को आज पर्यन्त पूरा नहीं किया गया जो बहत ही खेद का विषय हैं तथा शासन स्तर पर निगम की छबि धूमिल हुई । जिसे देखते हुये निविदा के समय नियम व शर्तो का स्पष्ट उलंघन करने के कारण ठेकेदार द्वारा निविदा के समय जमा की गई अमानत राशि को राजसात करते हुये ब्लैक लिस्टेट घोषित किया गया तथा निगम की आगामी निविदाओं में भाग लेने से भी वंचित किया गया।

Related Articles

Back to top button