छत्तीसगढ़ में नदी-नालों को पुनर्जीवित करने के काम में लाएं तेजी- भूपेश बघेल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/02/Screenshot_2019-02-25-10-36-01-889_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अटलनगर नया रायपुर के सेक्टर 19 कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 30 करोड़ स्र्पये की लागत से जल संसाधन विभाग के नवनिर्मित प्रमुख अभियंता कार्यालय शिवनाथ भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य में सिंचाई के क्षेत्र में स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल और स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के योगदान को याद किया। जल संसाधन विभाग के समक्ष वर्तमान समय में पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जल की आवश्यकता को पूरा करने की चुनौती है।
उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े बांधों में सिल्टिंग की समस्या और नहरों के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे सिंचाई योजनाओं का पूरा लाभ किसानों को मिल सके। मुख्यमंत्री ने लघु सिंचाई योजनाओं के महत्व पर बल देते हुए लघु सिंचाई संरचनाओं के निर्माण में भौगोलिक और तकनीकी पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया, जिससे निर्मित संरचनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिल सके। उन्होंने कहा कि नदी-नालों को पुनर्जीवित करने की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117