सभी पंचायतों में एक से पांच मार्च के बीच रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा
सबकासंदेस न्यूज चैनलों छत्तीसगढ़ रायपुर-छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में एक से पांच मार्च के बीच रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांव के पंजीकृत सभी मनरेगा मजदूर शामिल होंगे।
रोजगार दिवस के आयोजनों में गांव के समग्र विकास के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी से जुड़े मनरेगा के तहत किए जाने वाले संभावित कार्यों की जानकारी मजदूरों को दी जाएगी। मनरेगा आयुक्त ने इस संबंध में राज्य के सभी कलेक्टरों और मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयकों को परिपत्र जारी किया है।
क्लस्टरवार सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। रोजगार दिवस के आयोजनों में मनरेगा के जिला पंचायत स्तर से लेकर ग्राम पंचायत तक के अमले सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी, शिकायत निवारण और तकनीकी समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117