छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर ने पूर्व सरपंच एवं सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप …

जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर ने पूर्व सरपंच एवं सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप …सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
चांपा। समीपस्थ ग्राम के पूर्व सरपंच श्रीमती पूजा राठौर एवं सचिव रामकिशन साहु द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता करने का आरोप जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राठौर ने लगाया है।

आरोप के मुताबिक सरपंच पूजा राठौर ने अपने नजदीकी रिश्तेदार रतनलाल राठौर पिता रंगीला राठौर सिवनी चांपा के नाम पर जो कि 80 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति है चलने फिरने में भी असमर्थ है बीपीएल कार्ड धारी है इस व्यक्ति के पास कहीं पर भी सीमेंट छड़ गिट्टी रेती ईट की दुकान नहीं है जीएसटी नंबर 3 नंबर पर नंबर नहीं है फिर भी सरपंच सचिव के द्वारा मिलीभगत करते हुए ठीक चुनाव के पूर्व नवंबर दिसंबर 2019 में 4000000 रुपए का चेक जारी करते हुए पंचायत की राशि पर आर्थिक अनियमितता की गई जिसकी शिकायत उच्च अधिकारी को पूर्व में ही दी जा चुकी है जिसकी जांच अभी अपूर्ण है इस प्रकार सरपंच सचिव द्वारा वार्ड नंबर 1 में नाली निर्माण करने के नाम पर भी ₹200000 का आहरण कर फर्जी रूप से ही की गई जबकि वार्ड नंबर 7 भाटापारा में नाली निर्माण के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई जो जांच का विषय है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button