Baby Elephant playing fun in water video viral on Twitter | नन्हें हाथी ने पानी में की खूब मस्ती, याद आ जाएगा बचपन, देखें VIDEO | ajab-gajab – News in Hindi


फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/
@Gannuuprem
Social media Viral Video: इन दिनों ट्विटर पर छोटे से हाथी (Little Elephant) का पानी के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. पानी के साथ खेलते हुए इस हाथी को जो भी देख रहा है उसका दिल ठहर सा जा रहा है.
इस वीडियो में एक नन्हा हाथी पानी से भरी हुई सड़क पर दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है. इस नन्हें हाथी के आसपास कई सारे बड़े हाथी भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि बच्चा चाहे इंसान का हो या फिर जानवर का. उनकी शरारतें और खेलने का अंदाज क्यूट ही होता है. हाथी के इस क्यूट शरारत भरे वीडियो को अब तक 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
आप भी देख लीजिए ये वीडियो…
How can someone think of hurting me ❤ pic.twitter.com/ZpmTiHcxwt
— Gannuprem (@Gannuuprem) June 8, 2020
जितना इस हाथी का वीडियो क्यूट है उतने ही क्यूट कमेंट ट्विटर यूजर्स वीडियो पर कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया तुमसा सुंदर और न कोई, नन्हें हाथी ने तो खुशियों के हीरे और मोती बिखेर दिए.
तुमसा सुन्दर और न कोई! इस नन्हे गजछौने ने तो सबके लिए खुशियों के हीरे-मोती बिखेर दिये।
— शशि पाण्डेय (@malukpithshashi) June 8, 2020
ये हाथी भी बहुत क्यूट है
— Princy (@girl_nonchalant) June 9, 2020
बच्चे सभी के शरारती होती हैं.
All bachchus are the same ???????????????????? naughty????????????
— Rashmi Vaidya Saraf (@rashmi_shrikant) June 8, 2020
इंसान तो नहीं हो सकते वो जिन्होंने गजराज को मारा
एक नटखट मदमस्त बालक जैसे अठखेलियां करता है कितना मनोरम दृश्य है????????????— कौटिल्य उपासक तिलकधारी (हिन्दू) TPN (@sachida10) June 8, 2020
First published: June 12, 2020, 11:14 AM IST