विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर बारसूर सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा

सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के अधिकारियों को दिए निर्देश
नारायणपुर। नारायणपुर जिले के विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर से बारसूर मार्ग के सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह के साथ घोर नक्सल प्रभावित कडेनार के मंदोडा गांव तक पहुचे। सड़क निर्माण कार्य तेजी से करने व निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वही कंहारगांव में महिला समूह से मिल गांव के बारे में पूछा व गांव की मूलभूत समस्याओं से महिला समूह ने अवगत कराया जिसका निराकरण जल्द कराने की बात कही । वही जिला कलेक्टर महिला समूह के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में उनसे पूछा। समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने उनकी तारीफ की और आगे भी महिला समूह अपने कार्यो का को इसी तरह से संपादित करते रहने की बात कही। वही इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा शायम्बति नेताम, जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, पंडी राम वड्डी अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर, प्रमोद नैलवाल विधायक प्रतिनिधि व उपाध्यक्ष नगरपालिका, राजेश दीवान, अमित भद्र, बोधन देवांगन, विक्रम बैस, गुड्डू राव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।