छत्तीसगढ़

भानपुरी :एटीम है या कचरा पेटी,ना हैंडवॉश ना सोशल डिसटेंस

भानपुरी :एटीम है या कचरा पेटी,ना हैंडवॉश ना सोशल डिसटेंस

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भानपुरी(मुकेश दिवान): इस क्षेत्र के एकमात्र स्टेट बैंक एटीएम की हालत देखते ही बनती है क्योंकि यह एटीएम कम और कूड़ादान ज्यादा नजर आता है।कमरे के अंदर चारो ओर पर्ची और कचरा फेंकाया पड़ा रहता है बाहर में आवारा मवेशी गोबर किये रहते हैं और मजे की बात कि एटीएम के बगल में ही स्टेट बैंक भानपुरी का ब्रांच है परंतु बैंक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते।
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है हर जगह सैनेटाइज किया जा रहा है परंतु भानपुरी एटीएम में सैनेटाइज तो दूर की बात बाहर में हाथ धोने की की भी व्यवस्था नहीं है,एटीएम में किसी सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं होने के चलते सोशल डिसटेंस का भी पालन नहीं होता ।रात के समय यहां अंधेरा रहता है जो लाइट लगी है वह अच्छे से रोशनी नहीं देता।
भानपुरी क्षेत्र में एक मात्र एटीएम होने से यहां रोज सैकड़ो लोग आते हैं और खुले हाथों से एटीएम का उपयोग करते हैं।वैसे भी इस एटीएम में कई बार रूपये नहीं होना, मशीन का खराब होना आम बात है ।और जब कभी एटीम में पैसा रहे तो यहां कि गंदगी और अव्यवस्था, बगैर हाथ धोये ही कई लोग इस एटीएम का उपयोग करते हैं एैसे में कोरोना संक्रमण के लिहाज से यह एटीएम बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है परंतु जिम्मेदार अधिकारी इस पर नजरें बंद करके बैठे हैं।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button