रामचंद्र गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा, परेश रावल ने दिया ये जवाब-paresh rawal slams ramachandra guha for his gujarat vs bengal comparison | ahmedabad – News in Hindi
परेश रावल
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा (Ramchandra Guha) के गुजरात और बंगाल को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है.
गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा
दरअसल, गुहा ने अपने एक ट्वीट में ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रैट की 1939 में लिखी कुछ पक्तियों का जिक्र किया था. रामचंद्र गुहा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘1939 में फिलिप स्प्रैट लिखते हैं कि ‘गुजरात हालांकि, आर्थिक रूप से मजबूत है लेकिन सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा हुआ है, वहीं इसके उलट बंगाल आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है.’
https://t.co/wDva5ABpZI After distorting History books Gutless Guha opens up a new avenue of Gujarati/Bengali !looks like he is getting a free ride on somebody’s Tail …! This Chuha Guha is not tired of being punchline of everyone’s jokes !@Ram_Guha
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 11, 2020
अपने ट्वीट पर विवाद बढ़ता देख गुहा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह अपनी रिसर्च के दौरान मिले दूसरे लोगों के कथन को पोस्ट करते रहते हैं, क्योंकि ये उन्हें ‘आकर्षक’ लगते हैं.
गुहा ने लिखा, ‘वैधानिक चेतावनी; जब मैं अपनी रिसर्च के दौरान किसी दूसरे के कथन पोस्ट करता हूं, तो ऐसा इसलिए कि मुझे यह किसी तरह आकर्षक लगते हैं. हो सकता है कि मैं पोस्ट किए उस कथन से पूरी तरह या आंशिक रूप से सहमत भी हूं (या ना भी हूं). अपना गुस्सा या तारीफ उन शख्स की आत्मा के लिए बचाकर रखें, जिसका कथन मैंने कोट किया है.’
ये भी पढ़ें-
पति आनंद आहूजा ने चुपके से बनाया सोनम कपूर का VIDEO, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन
नेहा कक्कड़ को पसंद आया ‘ख्याल रख्या कर’, आसिम-हिमांशी के गाने पर बनाया वीडियो
First published: June 12, 2020, 12:29 AM IST