छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 16 हजार रु. की सहायता राशि भेंट

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 16 हजार रु. की सहायता राशि भेंट
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट बेमेतरा 11 जून 2020ः- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए नवागढ़ तहसील के सुदूरवर्ती ग्राम चक्रवाय निवासी पूर्व जनपद सदस्य झम्मन लालबघेल नेे प्रभारीमंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के समक्ष कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाकात कर 16 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से भेंट किया। किसान श्री झम्मन ने बताया कि उन्होने यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले लाभ से जमा की है। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100