Uncategorized
पेंड्रा गौरेला मरवाही के लोकप्रिय समाजसेवी डॉ गम्भीर सिंह के जन्मदिन को मरवाही भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फलों का वितरण किया
सबका संदेश चंद्रसेन पाटस्कर
जिला, गौरेला पेंड्रा मरवाही से
समाजसेवी डॉ गम्भीर के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण और फलों का वितरण
पेंड्रा गौरेला मरवाही के लोकप्रिय समाजसेवी डॉ गम्भीर सिंह के जन्मदिन को मरवाही भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फलों का वितरण और वृक्षारोपण करके मनाया है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डॉ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि डॉ गम्भीर सिंह पूरे जिले के युवाओं के लिए आदर्श हैं, जिनसे बहुत कुछ करने की प्रेरणा मिलती है।
पेंड्रा गौरेला में सक्रिय समाजसेवी डॉ गम्भीर सिंह के समर्थकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सेनिटोरियम हॉस्पिटल में फलों का वितरण किया है।