ऑनलाइन पर्यावरण क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र द्वारा दी गई थीम टाइम फॉर नेचर जो नागरिकों से जैव विविधता की रक्षा करने का आग्रह करता है, पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पर्यावरण क्विज़ का भी आयोजन किया गया। इस क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु 10 जून को मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर फैसिलिटीज और पर्यावरण) के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस क्विज में सिंटर प्लांट-3 के सहायक महाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार, सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी के सीनियर ऑपरेटर/तकनीशियन के पी कृष्णन ने द्वितीय पुरस्कार, एसएमएस-3 के उप प्रबंधक अंशु अग्रवाल ने तृतीय पुरस्कार एवं वित्त एवं लेखा विभाग की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री गीता आनंदी बी ने चतुर्थ स्थान का पुरस्कार जीता।
इसके अतिरिक्त एसएमएस-3 की उप प्रबंधक सुश्री श्रुति पाण्डेय, पीबीएस-2 के ओसीटी त्रिभुवन लाल साहू, आरईडी-1 की उप प्रबंधक सुश्री फिलोमिना एक्का, एचआरडीसी की प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) सुश्री निकिता केशवानी एवं सीओ एंड सीसीडी के उप प्रबंधक श्री रवि कुमार सिकरवार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) आर जी गुप्ता ने जानकारी दी कि ऑनलाइन क्विज में 250 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें कर्मचारियों का जागरूकता स्तर उच्च कोटि की रही।