शैक्षणिक संस्थानों में जाकर पुलिस ने स्कूल बसों की जांच
मशीन लगाकर ड्रायवरों की किये चेकिंग कही नशे में नही है
भिलाई। आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एवं पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय के मार्गदर्शन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात बलराम हिरवानी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में आज गुरूवार को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं में 201 स्कूल बस की चेंकिग किया गया।
राज्य के अन्य जिलों में होती स्कूल बस की सडक़ दुर्घटना को देखते हुये दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूल बसों की चेंकिंग का आदेश दिया। जिसमे ंयातायात पुलिस दुर्ग द्वारा गुरूवार को सुबह शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्था में जाकर स्कूल बस एवं चालक के चेंकिग की गई। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा चेक किया गया कि कोई बस चालक नशे की हालत में वाहन तो नहीं चला रहा है। यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख रूप से बस चालकों को ब्रीथ एण्ड लाईजर मशीन (एल्कोमीटर) से चेक किया गया एवं बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा चालू है कि नहीं, बसो की खिडक़ी में जाली लगी है कि नहीं, बस के टायर, बसो में महिला हेल्फर, वाहन का फिटनेश, वाहन का बीमा, चालक का ड्राईविंग लायसेंस आदि चेक किया गया।
यातायात पुलिस के अधिकारी निरीक्षक, श्रीमती श्रृति सिंह के द्वारा खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में 07 बस को चेक किया इसी प्रकार निरीक्षक राकेश भोई के द्वारा शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 में 14 बस, निरीक्षक सुश्री लता चैरे, के द्वारा डीपीएस स्कूल रिसाली में 22 बस, उनि. रामसहाय राजपूत के द्वारा शंकरा सिनियर सेकेण्डरी स्कूल हुडको में 20 बस, उनि. प्रकाश देशलहरे के द्वारी दिल्ली पब्लिक स्कूल में 32 बस, सउनि. प्रवासी यादव के द्वारा डीएव्ही स्कूल हुडको में 20 बस, सउनि. दरबार सिंह के द्वारा नायर समाजम स्कूल सेक्टर 07 में 05 बस, सउनि. जोहन लाल पन्ना के द्वारा मैत्र.ी विद्या निकेतन स्कूल रिसाली में 17 बस, सउनि. रोहित मालेकर के द्वारा एमजीएम स्कूल सेक्टर 06 में 09 बस सउनि. सेवाराम कलामे ंके द्वारा एसएनसी सेक्टर 04 में 08 बस, सउनि. हुकूम सिंह के द्वारा के.पी.एस वैशाली नगर में 38 बस, सउनि. बी.एल साहू द्वारा सेन्ड जेवियर्स स्कूल दुर्ग में 09 बस चेक किया गया। इस प्रकार कुल-201 बसों की चेकिंग की गई तथा सेन्ड जेवियर्स स्कूल के एक बस में सीसीटीवी कैमरा न चालू होना पाया गया जिसे तत्काल चालू कराया गया तथा स्कूलो के प्रबंधकों को यातायात संबंधी किसी भी प्रकार की होने वाली समस्या के लिये यातायात पुलिस द्व़ारा जारी किये गये वाट्सअप नंबर (9479192029) पर सूचना/जानकारी देना बताया गया।