प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें उपलब्ध करायें राशन-कलेक्टर

प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें उपलब्ध करायें राशन-कलेक्टर
आईसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश
नारायणपुर 11 जून 2020 – नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों से आये श्रमिकों और ऐसे व्यक्तियों जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जाये। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कही। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि नारायणपुर में आने वाले सुरक्षा बल के जवानों की पहले से सूचना जिला प्रशासन को दी जाये, ताकि समय रहते उनके क्वारंटाइन और बाकी व्यवस्था में आसानी हो। बिना सूचना के आने पर व्यवस्था करने में दिक्कत आती है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस. मसराम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत ध्रुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अभितीत सिंह ने कहा कि ऐसे श्रमिक या अन्य लोग जो राज्य के दूसरे जिले या अन्य प्रदेशों के शहरों से आ रहे हैं, उन्हें वर्तमान में क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों के साथ उसी सेंटर में न रखते हुए अन्य बनाये गये क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आइसोलेशन वार्ड और की गयी व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से तैयार है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि आईसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ायी जाये और पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने शौचालय मरम्मत, सिविल और इलेक्ट्रीक कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रवासी श्रमिकों के किये जा रहे स्किल मैपिंग की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने दूसरे राज्य के ऐसे श्रमिक जो जिले में रूके हुए हैं तथा प्रवासी श्रमिक जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनकी जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कर कर राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों/जिलों से कुल 730 प्रवासी श्रमिक एवं अन्य लोग वापस आये थे। जिनमें से 285 लोगों ने संस्थागत क्वारंटाइन अवधि पूरी कर अपने घर लौटे हैं। वर्तमान में 445 लोेग जिला मुख्यालय में बनाये गये 6 क्वारंटाइन सेटर लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर, शासकीय बालक बुनियादी आदर्श, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, पॉलीटेक्निक हॉस्टल और कॉलेज और आईटीआई नारायणपुर में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।