देश दुनिया
ये है देश का पहला रोबोट रेस्टोरेंट, देखें तस्वीरें

सबका संदेस न्यूज़ -चेन्नई। आपने अब तक विदेशों में ही रोबोट रेस्टोरेंट के बारे में पढा होगा। अब अपने देश में भी पहला रोबोट रेस्टोरेंट खुल गया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में खुले इस रेस्टोरेंट की खासियत ये है कि यहां वेटर्स की जगह रोबोट खाना सर्व करते हैं।
यह रेस्टोरेंट चेन्नई के महाबलीपुरम रोड पर स्थित है। यहां पर थाई और चाइनीज खाना सर्व किया जाता है। खबरों में कहा जा रहा है कि ये देश का पहला रोबोट थीम रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट को वेंकटेश राजेंद्रन और कार्तिक कानन ने मिलकर शुरू किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100