Uncategorized

कंटेन्मेंट जोन में चालू मनरेगा के कार्य, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कंटेन्मेंट जोन में चालू मनरेगा के कार्य, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां,  डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत गाजमर्रा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसे कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है लेकिन

 

बड़ी हैरानी की बात है कि इस बात की खबर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कचलाम, प्रोग्राम ऑफिसर व पंचायत प्रतिनिधियों को रात में लगने के बाद भी सुबह गांव में मनरेगा का कार्य प्रारंभ करवा दिया और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसके संपर्क में रोजाना 8 से 10 लोग आते हैं उसके बावजूद उन लोगों के द्वारा कोरोना टेस्ट नहीं कराया जा रहा है और बेधड़क गांव में घूमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कोरोना को लेकर इनके मन में जो गलतफहमी है वह और वह गलतफहमी गांव के ही एक छुटभैय्या नेता जिसके इशारे पर सरपंच चलता है। इस छुटभैय्या नेता के द्वारा गांव वालो को कोरोना को लेकर गुमराह किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की सलाह दी गई है जिसके चलते कंटेन्मेंट जोन होने के बाद भी गांव में आज भी भूमि सुधार का कार्य करवाया जा रहा है और सामाजिक दूरी को ताक में रखा जा रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button