Whatsapp चेटिंग में पुर्व कलेक्टर पाठक की डीपी नही है ? दया कुछ तो गड़बड़ है

Whatsapp चेटिंग में पुर्व कलेक्टर पाठक की डीपी नही है ? दया कुछ तो गड़बड़ है ..
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
जांजगीर चाम्पा जिले के पुर्व कलेक्टर IAS जनक प्रसाद पाठक पर रेप के आरोप की पुष्टि के लिए उपलब्ध whatsapp के अश्लील चेटिंग की स्क्रिनशांट ने आम लोगों सहीत पाठक के करीबियों को भी हैरत नें डाल दिया है बीएसएनएल के जिस नम्बर में IAS पाठक अपना whatsapp चलाते है उसकी डीपी और लास्ट सीन शो एवरीवन है अर्थात् पाठक के फोन कांटेक्ट लिस्ट में आपका नम्बर सेव है तब भी और सेव नही है तब भी दोनो स्थितियों चेटिंग के दौरान उनकी डीपी आपके मोबाइल में शो होगी लेकिन आरोप की पुष्टि के तौर पर पुलिस के पास जो स्क्रिनशांट उपलब्ध है उसमें Collector Pathak लिखा है ईसलिऐ नम्बर शो नही है तथा डीपी में भी पाठक की फोटो शो नही है ऐसे में यह अहम सवाल है कि आखिर चेटींग किस नम्बर से हुई है और वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है हालांकि पुलिस ने इसे जांच का विषय बताकर कुछ कहने से मना कर दिया है ।
दया कुछ तो गड़बड़ …
घटना दिनांक को चेम्बर में आखिर क्या हुआ होगा किसी सुत्र से पता लगाते हैं और पाठकों को भी बतायेंगे ।
जानने के लिये आप बने रहीये हमारे साथ ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100