देश दुनिया

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में शुरू हुआ एक और एनकाउंटर, 4 दिनों में मारे गए 14 आतंकवादी -Encounter breaks out between security forces and terrorists in jammu and Budgam 14 killed in last four days | nation – News in Hindi

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में शुरू हुआ एक और एनकाउंटर, 4  दिनों में मारे गए 14 आतंकवादी

सांकेतिक तस्वीर

Encounter in Jammu & Kashmir: कहा जा रहा है कि रात 2 बजे से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है. सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है.

श्रीनगर. जम्मू-कशमीर (Jammu-Kashmir) में इस वक्त एक और एनकाउंटर चल रहा है. बडगाम जिले के पठानपुरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. कहा जा रहा है कि 2 से 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. आतंकियों की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात 2 बजे से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है.

बता दें कि कश्मीर में रविवार से लेकर अब तक ये चौथा एनकाउंटर है. पिछले 3 एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुआ था. पिछले 4 दिनों में 14 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है.

चार दिन में 3 एनकाउंटर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए थे. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है. दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया. शोपियां में चार दिन में ये तीसरी बड़ी मुठभेड़ थी. रविवार और सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ दो मुठभेड़ों में हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकवादी मारे गए थे.

90 से ज्यादा आतंकी ढेर
बता दें कि कश्मीर में इन दिनों ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है. एक आंकड़ें के मुताबिक इस साल अब तक आतंकियों के खिलाफ करीब 36 ऑपरेशन किए गए हैं. इस दौरान 90 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है.

बड़े आतंकी हो रहे हैं ढेर
पिछले महीने पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिया था. इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी कहा जा रहा है. इसके अलावा पुलवामा में ही आतंकियों के एक और प्लान को फेल किया गया. विस्टोक से भरे एक गाड़ी मिली थी, जिसे सही समय पर पकड़ लिया गया. कहा जा रहा था कि पिछले साल जिस तरह सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया गया ठीक उसी तरह एक और हमले की प्लानिंग थी.

ये भी पढ़ें:

लॉकडाउन में रिहाई को समझा मौका? अपराध की दुनिया में लौटे पैरोल पर छोड़े गए कैदी

कांग्रेस ने ACB से की शिकायत, गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.



First published: June 11, 2020, 8:23 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button