पहलीबार तलाचा के साथ बडे नाला और नालियों की हो रही सफाई बाडियों का 30 अवरोध हटाकर हो रहा निर्माण और सफाई
DURG:-महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजत बर्मन के मार्गदर्शन में शहर की सभी बड़ेे नाला और नालियों की सफाई तलाचा के साथ किया जा रहा है। इसमें नाला और नालियों के नीचे तल से मलमा निकाल कर पूरी गहराई के साथ सफाई हो रहा है। ताकि बारिश के दिनों में पानी का जमाव ना हो पानी का निकासी सुगमता से हो सके। शहर की नाला और नालियों की सफाई से वार्ड के पार्षद और आम जनता संतुष्ट है इससे प्रतीत होता है कि निगम के द्वारा बउेे नाला और नालियों की सफाई निरंतर हो रही है।
इस संबंध में आयुक्त इंद्रजत बर्मन ने बताया कि अवरोधों को हटाकर नाला की सफाई करायी जा रही है। उरला रेल्वे क्रासिंग के उस पार 5 से 6 किलोमीटर नाला में बड़ी वालों द्वारा अवरोधक बनाया गया था। जिसे हटाते हुये चोदिकरण करते हुये नाला को गहरीकरण भी किया जा रहा है। उन्होनें बताया शहर में शंकर नाला, कसारीडीह नाला, केलाबाडी नाला, सिकोला नाला, शक्ति नगर नाला के माध्यम से बारिश का पानी बरसात के समय निकासी होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुये कसारीडीह नाला, केलाबाडी नाला से जलकुंभी व जंगली झाडियॉ हटाकर सफाई करायी जा रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया गत दिनों विधायक अरुण वारो के साथ नाला सफाई कार्य का निरीक्षण के दौरान रहवासियों ने सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि शंकर नाला में इस तरह की सफाई लगभग 20-25 वर्षो बाद हो रहा है। जहॉ पोकलैण्ड मशीन और मैनुअली गैंग नाला में उतर कर नाला की सफाई की जा रही हैं। निगम द्वारा पहलीबार बडेे नाला और नालियों की सफाई गहराई के साथ की जा रही है। उन्होनें बताया आज आमदीमंदिर वार्ड, रामदेव मंदिर वार्ड, चण्डीमंदिर वार्ड, तकियापारा, आजाद वार्ड, कचहरी वार्ड, बोरसी वार्ड 52, स्टेशन पारा वार्ड, मीलपारा, मोहन नगर वार्ड, गंजपारा वार्ड, मोहन नगर वार्ड 13, औद्योगिक नगर वार्ड 17,-18, कसारीडीह वार्ड 42, मरार पारा, नयापारा वार्ड, शहीद भगति सिंह वार्ड 19, बैगापरा वार्ड, संतराबा?ी वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, गयानगर वार्ड 4, मठपारा वार्ड 3, पुलगांव वार्ड, सिकोला बस्ती वार्ड 16, आदित्य नगर वार्ड 20, अस्पतला वार्ड, पचरीपारा वार्ड, करहीडीह वार्ड, पदमनाभपुर वार्ड 46, सिकोला भाठा वार्ड, पदमनाभपुर वार्ड 45, न्यूपुलिस लाईन वार्ड 48, शिवपारा वार्ड, कसारीडीह वार्ड 43, शंकर नगरवार्ड 11, केलाबा?ी वार्ड 41, दीपक नगर वार्ड, आपापुरा वार्ड, रायपुर नाका वार्ड 47, कातुलबार्ड वार्ड 59-60, बोरसी वार्ड 50-51, उरला वार्ड 57, तितुरडीह वार्ड 21, गुरुघासीपदास वार्ड 44, पोटियाकला वाड 54, राजीव नगर वार्ड, गिरधारी नगर वार्ड, आदि वार्डो के बस्तियों की छोटी और ब?ी नालियों से कचरा निकाल कर सफाई करायी गयी।