छत्तीसगढ़

चोरी करने घर घुसा चोर मालिक के जागने पर तीसरे माले से कूदा, घायल

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह स्थित जय लक्ष्मी कॉम्पलेक्स के थर्ड फ्लोर स्थित मकान में बुधवार तड़के चोरी करने घुसे तीन चोरों में एक चोर मकान मालिक के जाग जाने पर छत से कूद गया। घायल चोर को जमीन पर पड़ा देखकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गंज थाना प्रभारी यदूमणि सिदार ने बताया कि फाफाडीह स्थित जय लक्ष्मी काम्पलेक्स के थर्ड फ्लोर मकान नंबर डी-401 में कारोबारी प्रवीण रूंगटा सपरिवार रहते हैं। बुधवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे चोरी करने तीन चोर काम्पलेक्स में छत के ऊपर से चढ़कर आए। एक चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसकर प्रवीण की पैंट की जेब में रखे सात हजार रुपये चुरा लिया। उसके बाद जेवर चुराने के लिए आलमारी खोलने लगा। आलमारी खोलने की आवाज सुनकर प्रवीण व उनकी पत्नी जाग गए। चोरों को कमरे में देखकर दंपती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर बेटे निखिल रूंगटा (24) की नींद खुल गई। तब पकड़े जाने के डर से चोर खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश करते छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट आई, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। घायल चोर से पूछने पर उसने अपना नाम बिष्णु बघेल निवासी शक्ति नगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से सात हजार रुपये मिले। घटना की सूचना निखिल ने फोन पर गंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घायल चोर को आंबेडकर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। निखिल रूंगटा की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्जकर फरार चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

 

Related Articles

Back to top button