चेम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ ने तेज किया सदस्यता अभियान, 36 नये सदस्य पहुंचे प्रदेश कार्यालय
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
चेम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ ने तेज किया सदस्यता अभियान, 36 नये सदस्य पहुंचे प्रदेश कार्यालय। डोंगरगढ़- धर्मनगरी डोंगरगढ़ में चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ईकाई ने सदस्यता अभियान तेज करते हुए 36 नये सदस्य बनाये हैं एवं
आज 10 जून बुधवार को प्रदेश कार्यालय रायपुर पहुंचे। डोंगरगढ़ से गिरिराज तापड़िया, विशाल सुराना, पंकज अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, मोहम्मद शकील, तुलसीराम अग्रवाल सहित 36 व्यापारी सदस्यों की सदस्यता आवेदन पत्र लेकर चैंबर प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पर
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, चेयरमैन एवं प्रदेश सदस्यता विस्तार प्रभारी रमेश गांधी, प्रदेश मंत्री प्रकाश लालवानी प्रदेश मंत्री अश्वनी विग ने उनका स्वागत किया और डोंगरगढ़ में चैंबर की सदस्यता विस्तार हेतु उन्हें साधुवाद दिया।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रदेश सदस्यता प्रभारी रमेश गांधी ने बताया कि इस सप्ताह में ही मुंगेली जिले से चैंबर की सदस्यता हेतु 71, खरोरा से 14 एवं भिलाई से 18 कुल 145 आजीवन सदस्यता आवेदन
चैंबर प्रदेश कार्यालय को प्राप्त हुए हैं
उन्होंने मुंगेली जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों को विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेठमल कोटडिया, प्रदेश मंत्री श्रीकांत गोवर्धन एवं जिला अध्यक्ष प्रेम आर्य, खरोरा के सहयोगी संजय अग्रवाल एवं सतबीर सिंह चावला, भिलाई चैंबर के भीमसेन सेतपाल को धन्यवाद दिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100